20 Dec
Credit: Yogen Shah
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या बच्चन को सपोर्ट करने के लिए उनके स्कूल पहुंचे हैं. धीरूभाई अंबानी स्कूल में आराध्या पढ़ती हैं.
बीते 2 दिनों से स्कूल में एन्वल फंक्शन चल रहा है. ऐसे में ऐश्वर्या और अभिषेक का स्कूल पहुंचना लाजमी रहा. 19 दिसंबर को अमिताभ बच्चन भी पोती को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
पर 20 दिसंबर को हुए एन्वल फंक्शन में ऐश्वर्या मां बृंदा राय के साथ पहुंचीं. अभिषेक भी नजर आए. सोशल मीडिया पर इस दौरान की फोटोज वायरल हो रही हैं.
ऐश्वर्या एक बार फिर ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दीं. टाइट्स के साथ ओवरसाइज टी-शर्ट पहनी थी. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था.
वहीं, अभिषेक काफी एलीगेंट लुक में नजर आए. ग्रीन पैंट्स, ओवरसाइज शर्ट पहनी थी. लुक को व्हाइट कैन्वस शूज के साथ कैरी किया था.
ऐश्वर्या मां को संभालती भी नजर आईं. साथ ही वहां मौजूद पैपराजी को हेलो भी कहा. अभिषेक शांत स्वभाव से सास के पास खड़े रहे.
फैन्स के बीच बच्चन परिवार की बॉन्डिंग की काफी चर्चा हो रही है. कहना गलत नहीं होगा, आराध्या के बर्थडे और स्कूल फंक्शन के चलते परिवार साथ नजर आया है.