Video: क्लासमेट्स संग मस्ती में झूमीं आराध्या, दी फ्लाइंग किस, बगल में बैठे दिखे अबराम खान

14 JAN 2025

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा रहता है, उनकी झलक देखने को फैंस बेसब्र रहते हैं.

आराध्या का वीडियो वायरल

आराध्या का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो अपने क्लासमेट्स संग मस्ती करती दिख रही हैं. 

हालांकि आराध्या का ये वीडियो पुराना है. कुछ ही दिन पहले उनके स्कूल में हुए एनुअल फंक्शन का ये वीडियो है. 

वीडियो में आराध्या जमकर मस्ती करतीं, अपने क्लासमेट्स संग जोश से डांस करती नजर आती हैं. उन्होंने अपने प्ले का खास गेटअप लिया हुआ था.

वहीं दूसरी वीडियो में आराध्या फ्लाइंग किस देती दिखीं. उनके साथ शाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम खान भी खिलखिलाते दिखे. 

बच्चों के स्कूल फंक्शन के ये वीडियोज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं. 

कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- आराध्या कितनी प्यारी लग रही हैं. स्कूल के ये मस्तीभरे दिन फिर नहीं आएंगे. खूब एंजॉय करो.

एनुअल फंक्शन के दिन ऐश्वर्या-अभिषेक साथ में अपनी लाडली को चीयर करने पहुंचे थे. ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.