एक दूसरे में खोए ऐश्वर्या-अभिषेक, खिलखिलाती दिखी बेटी आराध्या, नीता अंबानी ने दिखाई झलक

14 OCT 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की बातें चलती रहती हैं, लेकिन हर बार कपल बिना कुछ कहे ट्रोल्स का मुंह बंद कर देते हैं. 

साथ दिखे अभि-ऐश

एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की ग्रैंड शादी का एक वीडियो सामने आया, जहां ऐश्वर्या अभिषेक साथ दिखे. 

अभिषेक और ऐश्वर्या एक दूसरे की ओर प्यार से देखते फंक्शन एंजॉय करते नजर आए. कपल बेहद खुश दिखा. 

वहीं ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच में बैठी बेटी आराध्या भी खुशी से खिलखिलाती और मस्ती करती दिखी.

तीनों ने ट्रेडिशिनल आउटफिट पहने हुए थे, और बेहद खूबसूरत लग रहे थे. ये तस्वीरें देख फैंस का चेहरा जरूर खिल उठेगा. 

क्योंकि अभिषेक ऐश्वर्या के साथ अमिताभ-जया बच्चन की भी झलक दिखी. जो कल्चरल प्रोग्राम को देख खुश होते दिखे. 

ये फोटोज नीता अंबानी के वीडियो वैली ऑफ गॉड्स से ली गई हैं, जहां उन्होंने बताया कि अनंत-राधिका की शादी उन्होंने जामनगर में क्यों करवाई थी. 

नीता ने बताया कि वो अपने जड़ों से जुड़े जीवन को सेलिब्रेट करना चाहती थीं, वो चाहती थीं कि दुनिया जाने कि भारत कल्चर में कितना रिच है. 

बता दें, हाल ही में ऐश्वर्या ने ससुर अमिताभ को 82वां जन्मदिन विश करते हुए आराध्या के साथ फोटो पोस्ट भी की थी.