पति अभिषेक संग ऐश्वर्या, चहकती दिखीं लाडली आराध्या, बच्चन परिवार के बहू-बेटे को देख खुश फैंस

4 JAN

Credit: Yogen Shah

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता.

पत्नी, बेटी संग अभिषेक

बीती देर रात अभिषेक और ऐश्वर्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं.

बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या-अभिषेक को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.

ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. ओपन हेयर और डार्क शेड लिपस्टिक में ऐश्वर्या हमेशा की तरह गॉर्जियस लगीं.

वहीं, दूसरी ओर आराध्या हुडी और जींस में ब्यूटीफुल लगीं. आराध्या ने बालों में हेयरबैंड लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

अभिषेक की बात करें तो वो भी कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लगे. बेटी और पत्नी संग अभिषेक को देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. 

मम्मी-पापा संग आराध्या भी चहकती और खिलखिलाती  नजर आईं. आराध्या की स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा. दूसरे यूजर ने लिखा- आराध्या बड़ी हो गई, लेकिन हेयरस्टाइल चेंज नहीं हुआ.