पोती आराध्या की एक्टिंग देख अमिताभ ने बजाईं तालियां, अभिषेक-ऐश्वर्या ने बनाया वीडियो

20 DEC

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीती रात बेटी आराध्या के स्कूल में एनुअल फंक्शन अटेंड करने पहुंचे. अमिताभ बच्चन को भी स्पॉट किया गया.

आराध्या की परफॉर्मेंस

स्टार कपल को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक्ट्रेस को ससुर अमिताभ संग गपशप करते हुए कैमरे ने कैप्चर किया.

बच्चन परिवार ने आराध्या का एक्ट खूब पसंद किया. आराध्या और अबराम क्रिसमस थीम परफॉर्मेंस का हिस्सा थे.

दोनों ही स्टारकिड ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता. आराध्या रेड एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं. वहीं अबराम व्हाइट स्वेटर और रेड मफलर में नजर आए.

अभिषेक और ऐश्वर्या प्राउड पेरेंट्स की तरह बेटी आराध्या के एक्ट को टकटकी लगाए देखते रहे. दोनों ने एक्ट को कैमरा में रिकॉर्ड किया.

अभिषेक और ऐश्वर्या परफॉर्मेंस के दौरान कभी खुशी से चहकते हुए दिखे. तो कभी बेटी के तालियां बजाते नजर आए.

मिसेज क्रिंगेल बनीं आराध्या की डायलॉग डिलीवरी, इंग्लिश एक्सेंट, एक्सप्रेशंस की तारीफ हो रही है. दादा अमिताभ भी पोती की परफॉर्मेंस से इंप्रेस नजर आए.

एक्ट खत्म होने के बाद जब आराध्या मां संग गाड़ी में बैठीं तो एक्ट्रेस ने बेटी को खूब पैंपर किया. आराध्या को गले से लगाया और KISS किया.