22 DEC 2024
Credit: Instagram
...लो जी इंतजार खत्म हुआ. एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए देखते हैं इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में किन सितारों की तस्वीरें छाई रहीं.
21 दिसंबर को गोविंदा ने अपना 61वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. खास मौके पर भांजी आरती सिंह ने अपनी शादी से मामा गोविंदा की दो अनसीन तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज सामने आते ही वायरल हो गईं.
मुंबई में हुए लाइव कॉन्सर्ट में करोड़पति पंजाबी सिंगर करण औजला इमोशनल हो गए. करण को स्टेज पर रोता देख विक्की कौशल ने उन्हें संभाला. ये मोमेंट फैंस के लिए यादगार बन गया.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन ने हाल ही में स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में परफॉर्म किया.
इस दौरान आराध्या बदले अंदाज में नजर आईं. डार्क शेड लिपस्टिक और मेकअप में आराध्या छा गईं. उनके बदले हेयरस्टाइल और लुक ने भी फैंस का ध्यान खींचा. आराध्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
शादी के बाद से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हर दूसरे महीने एक दूसरे संग वेकेशन पर क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की स्कूबा डाइविंग एन्जॉय करते हुए तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
एक्ट्रेस युविका चौधरी की लिटिल प्रिंसेस 19 दिसंबर को 2 महीने की हो गई है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी लाडली संग तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, लाडली का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है.
बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के बर्थडे पर सुजैन खान ने स्पेशल वीडियो शेयर करके उन्हें विश किया. वीडियो में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान संग रोमांटिक होती दिखीं.
अर्सलान और सुजैन के रोमांटिक फोटोज धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुए.