ऐश्वर्या का उड़ाया मजाक, आराध्या की उतारी नकल, इंफ्लुएंसर पर भड़के फैंस- खुद को देखा?

16 OCT

Credit: Instagram

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन के दीवाने देश ही नहीं विदेश में भी हैं. हर कोई उनकी खूबसूरती और एलीगेंस का फैन है.

ऐश्वर्या का उड़ाया मजाक

लेकिन एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को एक्ट्रेस का मजाक उड़ाता देख फैंस का पारा हाई हो गया है.

दुबई की डिजिटल क्रिएटर शिद्रा हफीज ने ऐश्वर्या और आराध्या का मजाक बनाते हुए एक रील वीडियो बनाया है.

शिद्रा ने इवेंट में जाने से पहले ऐश्वर्या के मिडिल पार्टेड हेयर, पिंक या रेड लिपस्टिक और आउटफिट पर तंज कसा है.

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या-आराध्या के बॉन्ड का भी मजाक उड़ाया है. स्टारकिड के मां का हाथ पकड़कर चलने की नकल की गई है.

एक छोटी लड़की आराध्या बनी है. वो उनका हाथ पकड़कर चलती है, वहीं ऐश्वर्या बनीं शिद्रा पैप्स को हैंड वेव करती है.

एक्ट्रेस के फैंस ये वीडियो देख भड़क गए हैं. किसी ने लिखा- तुम ऐश्वर्या का एलीगेंस और ग्रेस भूल गई. एक ने कहा- अब कोई भी छपरी आकर डीवा का मजाक उड़ाएगा.

शख्स ने लिखा- ऐश्वर्या हमारा गर्व हैं, ऐसे वीडियो बनाना बंद करो. फैंस ने शिद्रा जैसे कंटेंट क्रिएटर्स को फेक कहा है.

फैंस बुरी तरह शिद्रा पर गुस्सा हो रहे हैं. यूजर ने लिखा- वो तुमसे लाख गुना अच्छी दिखती हैं. वो मिस वर्ल्ड हैं. तुमने खुद को देखा है?

फैंस ने आराध्या-ऐश्वर्या के बॉन्ड को खूबसूरत कहा है. उनका कहना है ऐश्वर्या अच्छी मां हैं. वो बेटी का खूब ख्याल रखती हैं.