24 SEP 2024
Credit: Instagram
पेरिस फैशन वीक 2024 में बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन इस बार भी अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगी.
वो बेटी आराध्या संग पेरिस में हैं. मां-बेटी की अपीयरेंस के दीदार में फैंस हमेशा रहते हैं. बीते दिनों दोनों दुबई में साथ नजर आए थे.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का बेटी संग नया वीडियो सामने आया है. ब्लैक मैचिंग आउटफिट में मां-बेटी नजर आए.
ऐश्वर्या इवेंट के लिए काफी एक्साइटेड दिखीं. पहले दिन के लिए उन्होंने ब्लैक आउटफिट चुना. लॉन्ग ब्लेजर कोट, ब्लैक हील्स, बोल्ड रेड लिप्स में ऐश्वर्या दिखीं.
ऐश्वर्या के ड्रामेटिक हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान खींचा. हमेशा ओपन हेयर्स में एक्ट्रेस दिखती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ड्रामेटिक हेयरडो लिया है.
बेटी आराध्या भी साए की तरह उनके साथ नजर आईं. लाइट मेकअप के साथ आराध्या साइड पार्टेड हेयर्स, ब्लैक टॉप-जींस, बूट्स में दिखीं. अपने लुक को आराध्या ने गोल्डन जैकेट संग कंप्लीट किया.
एक वीडियो है जिसमें एक्ट्रेस हॉलीवुड सेलेब्रिटी Eva Longoria, Camilla Cabello संग पोज दे रही हैं. आराध्या भी उनके साथ हैं.
ऐश्वर्या ने बेटी को अपने साथ लेकर फोटो पोज दिए हैं. इस दौरान आराध्या की खुशी का ठिकाना नहीं है.
एक्ट्रेस का मेकअप रूम में तैयार होते हुए भी एक वीडियो सामने आया है. उनका हेयरडो इसमें हो रहा है. वो मेकअप करते हुए किसी से चिटचैट कर रही हैं.
फैंस को बस ऐश्वर्या को पेरिस फैशन वीक के रैंप पर वॉक करते हुए देखने का इतंजार है. पिछले साल भी एक्ट्रेस ने रैंप पर जलवा बिखेरा था.