एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं अभिषेक-ऐश्वर्या, एक्ट्रेस ने बताया- एक मजाकिया और दूसरी...

7 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फैंस के फेवरेट कपल रहे हैं. दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया जाता है. साथ ही वो हमेशा चर्चा में भी रहते हैं.

कैसे हैं अभिषेक और ऐश्वर्या?

हाल ही में कपल को एक पार्टी में साथ देखा गया था. दोनों की तस्वीरें धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस बीच एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने कपल को लेकर बात की है.

डायरेक्टर रोहन सिप्पी की फिल्म 'कुछ न कहो' में तनाज ने अभिषेक और ऐश्वर्या संग काम किया था. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में बताया कि दोनों एक्टर्स बर्ताव में एक दूसरे से एकदम अलग हैं.

तनाज ने बताया कि अभिषेक बच्चन का अंदाज मजाकिया है. वो फिल्म के सेट पर प्रैंक करते रहते थे. वहीं ऐश्वर्या अपने काम को गंभीरता से लेती हैं और बहुत ग्रेसफुल हैं.

हिंदी रश संग बातचीत में तनाज ने कहा बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने सबके साथ कोई न कोई प्रैंक किया था. अंत में सबने मिलकर उन्हें बेवकूफ बनाया.

वहीं ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ में तनाज बोलीं कि वो किसी डॉल से कम नहीं हैं. फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' के शूट पर ऐश्वर्या संग दिन बिताने के बाद तनाज को अपने लुक्स खराब लगते थे.

बीते काफी वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें आ रही थीं. ऐसे में एक पार्टी में साथ नजर आकर दोनों ने इन्हें खत्म कर दिया है. कपल को पुराने दोस्तों संग वक्त बिताते देखा गया.