6 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने रिश्ते को लेकर लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के रिश्ते में दरार और उनके तलाक को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं.
जोर पकड़ती अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ देखा गया है. दोनों की रेयर फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. फैंस भी उन्हें देख कन्फ्यूज हो गए हैं.
अभिषेक और ऐश्वर्या एक पार्टी में साथ पहुंचे थे. बिजनेसवुमन अनु रंजन ने सोशल मीडिया पर कपल के साथ एक फोटो शेयर की है. इसमें ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी नजर आ रही हैं.
ये एक सेल्फी है, जिसे ऐश्वर्या खींचती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट पहना है, तो वहीं पति अभिषेक उनके साथ ट्विन कर रहे हैं. ऐश्वर्या की मां वृंदा सिल्वर साड़ी और पिंक ब्लाउज पहने हैं और अनु ने पिंक सूट पहना है.
इसके अलावा अभिषेक और ऐश्वर्या, एक्ट्रेस आयेशा झुलका के साथ भी नजर आ रहे हैं. आयेशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कपल संग ढेरों फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने खूबसूरत लाल साड़ी पहनी है.
तस्वीरों के लिए ऐश्वर्या और अभिषेक मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. देखकर लग रहा है कि कपल ने पुराने दोस्तों संग अपना वक्त एन्जॉय किया. दोनों के फैंस उन्हें फिर साथ देख काफी खुश हैं.
इस पार्टी का हिस्सा सचिन तेंदुलकर भी बने थे. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी की थी. 2011 में उन्हें बेटी आराध्या हुई. बीते कुछ वक्त से दोनों एक दूसरे के साथ नजर नहीं आ रहे थे. अफवाह थी कि दोनों तलाक ले रहे हैं.