17 July 2024
Credit: Instagram
3 दिनों तक चले अनंत अंबानी की शादी के फंक्शंस में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा. नए पुराने सभी एक्टर्स ने शादी की शान बढ़ाई.
इस बिग फैट इंडियन वेडिंग में कई सितारों का बरसों बाद रीयूनियन हुआ. ऐसा ही स्वीट एनकाउंटर देवदास की पारो और चंद्रमुखी के बीच हुआ.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने इंस्टा पर अंबानी के जश्न की फोटोज शेयर की हैं. इनमें फिल्मी सितारों से मुलाकात की झलक भी है.
श्रीराम ने शाहरुख खान, केजीएफ एक्टर यश, जैकी श्रॉफ, धोनी, ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर संग खींची गई फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है.
लेकिन इन सबमें सबसे खास वो तस्वीर है जिसमें माधुरी के साथ ऐश्वर्या राय नजर आई हैं. दोनों ने फिल्म देवदास में साथ काम किया था.
ऐश्वर्या ने पारो और माधुरी ने चंद्रमुखी का आइकॉनिक रोल प्ले किया. सालों बाद दोनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
मल्टीकलर अनारकली सूट में ऐश्वर्या स्टनिंग लगीं. उनकी बेटी आराध्या पिंक सूट में नजर आईं. माधुरी ने गोल्डन साड़ी में कहर बरपाया.
माधुरी और ऐश्वर्या राय अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. दोनों अब फिल्मों में कम एक्टिव हैं. वो गिने चुने प्रोजेक्ट्स ही करती हैं.
फैंस दोनों को साथ में देखकर नोस्टाल्जिया फील कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने दोनों को फिर से किसी फिल्म में साथ आने को कहा है.