इतना बदल गईं आराध्या, फैमिली फंक्शन में लूटी लाइमलाइट, मां ऐश्वर्या संग छाईं

31 MARCH

Credit: Instagram

इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की नई फोटोज ने धूम मचा रखी है. मां-बेटी की तस्वीरें वायरल हैं.

ऐश्वर्या की नई फोटोज 

ये फोटो फैमिली फंक्शन की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या पति अभिषेक और बेटी संग अपने कजिन की शादी में शामिल हुई थीं.

वेडिंग फंक्शन से बच्चन फैमिली के बेटे-बहू और पोती की कई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. सभी में ऐश्वर्या-आराध्या खूबसूरत लगीं.

मां-बेटी का वीडियो सामने आया है इसमें वो स्टेज पर फैमिली के दूसरे मेंबर्स संग पोज दे रहे हैं. अभिषेक भी वीडियो में नजर आते हैं.

पिंक कुर्ते में एक्टर हैंडसम लगे. आराध्या व्हाइट ट्रैडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लगीं. ऐश्वर्या राय ने यैलो और व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना है.

आराध्या की खूबसूरती और उनके क्यूट अंदाज पर फैंस फिदा हो रहे हैं. साइड पार्टेड ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और मैचिंग जूलरी में वो दिखीं.

मां संग फोटो पोज देते हुए वो स्माइल कर रही थीं. यूजर्स का कहना है देखते ही देखते आराध्या कितनी बड़ी हो गई हैं. स्टारकिड की तारीफ लोगों ने की है.

कुछ का कहना है आराध्या बिल्कुल बदल गई हैं. बीते सालों में उनका कंप्लीट ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. वो अपनी मां की तरह सुंदर दिखती हैं.

आराध्या का अपने पेरेंट्स संग वीडियो देख फैंस का दिन ही बन गया है. 16 नवंबर को जन्मीं आराध्या 13 साल की हैं.