अमिताभ-जया ने दिया आशीर्वाद, जब भाभी की गोदभराई में पति अभिषेक संग पहुंची थीं ऐश्वर्या 

2 DEC 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय इन दिनों खूब चर्चा में हैं. एक्ट्रेस संग अनबन पर ट्रोल होने पर उन्होंने हेटर्स की जमकर क्लास लगाई. 

गोदभराई की फोटोज वायरल

अब उनकी गोदभराई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां ऐश्वर्या समेत पूरा बच्चन परिवार भी शामिल हुआ दिखा. 

ऐश्वर्या के साथ पति अभिषेक बच्चन, ननद श्वेता नंदा और सास-ससुर- अमिताभ और जया नजर आए. 

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन, जया, अभिषेक, श्वेता, ऐश्वर्या और उनके पैरेंट्स एक साथ पोज दे रहे हैं. 

तस्वीर में प्रेगनेंट श्रीमा राय बैठी हुई हैं और उनके अगल बगल में खड़े सभी मुस्कुराकर पोज दे रहे हैं.

एक फोटो में अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा को उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. 

श्रीमा और ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय की साल 2004 में शादी हुई थी. उनकी पहली मुलाकात मुंबई में एक डिनर पार्टी में हुई थी, इसके एक साल बाद शादी हो गई थी. 

बता दें, कुछ दिन पहले ही श्रीमा ने ससुरालवालों के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. लेकिन उनमें न तो ऐश्वर्या थीं और ना ही आराध्या. 

इसी के बाद से कयास लगाए जाने लगे कि श्रीमा राय और ऐश्वर्या के बीच कुछ अनबन है. यूजर्स के पूछने पर श्रीमा ने कहा था कि ऐश्वर्या के अकाउंट पर भी हमारी कोई तस्वीर नहीं है.