रेखा के साथ ऐश्वर्या की अंबानी के जश्न में एंट्री, सास जया बच्चन के हार ने लूटी लाइमलाइट

12 July 2024

Credit: Social Media

अनंत-राधिका की शादी में पूरा बच्चन परिवार साथ में पहुंचा. लेकिन ऐश्वर्या गायब नजर आईं. हालांकि, बाद में उन्होंने अकेले एंट्री ली. 

बच्चन परिवार की हुई एंट्री

अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन का हाथ थामे शानदार एंट्री लेते दिखे. साथ में अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, पति और बच्चे नव्या-अगस्त्य भी साथ आए. 

जया बच्चन ने ब्लैक सिल्वर वर्क हैवी साड़ी और रानी हार पहना था. नव्या और श्वेता बच्चन ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन लहंगा पहना था. 

वहीं, अगस्त्य और अभिषेक ब्लैक-गोल्डन शेरवानी में नजर आए. बाद में ऐश्वर्या राय बच्चन अकेली पैपराजी को पोज देने के लिए आईं. 

बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या ने पोज नहीं दिए और न ही एंट्री ली. बाद में रेखा के साथ ऐश्वर्या आईं. बता दें कि ऐश्वर्या, रेखा को मां समान मानती हैं. 

ऐश्वर्या के आउटफिट की डिटेलिंग की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का अनारकली पहना था, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ था. लॉन्ग जैकेट पहनी थी. 

लाल हैवी वर्क दुपट्टा कैरी किया था. बनारसी टच इनके अनारकली में दिया गया था. रेड कलर की वेलवेट वर्क पोटली के साथ ऐश्वर्या ने लुक कम्प्लीट किया हुआ था.