कजिन की शादी में पति अभिषेक संग ऐश्वर्या ने दिए पोज, आराध्या भी दिखीं साथ, Photos

30 MARCH

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट होती है. गुडन्यूज ये है कि कपल की नई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं.

साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या

हाल ही में अभिषेक-ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के साथ देखा गया. तीनों ऐश्वर्या के कजिन की शादी में शामिल हुए थे.

इंटरनेट पर वेडिंग फंक्शन से कपल की बेटी संग फोटो सामने आई है. तीनों फैमिली मेंबर्स संग ग्रुप में पोज दे रहे हैं.

तस्वीर में ऐश्वर्या-अभिषेक साथ में खड़े हैं. पिंक कलर की हु़डी में एक्टर स्मार्ट लगे. वहीं ऐश्वर्या सिंपल लुक में नजर आईं.

आराध्या फ्रंट लाइन में अपनी उम्र के बच्चों संग पोज दे रही हैं. कैमरा को देख वो हंस रही हैं. सबने पार्टी में खूब एंजॉय किया.

पूरी फैमिली हैप्पी दिखी. आराध्या राउंड नेक व्हाइट टी-शर्ट में दिखीं. ओपन हेयर को उन्होंने ब्लैक हेयरबैंड संग टीमअप किया.

फंक्शन से ऐश्वर्या की दूसरी फोटो भी सामने आई है. इसमें वो किसी फैमिली मेंबर संग पोज दे रही हैं. दोनों सजी-धजी हैं.

एक्ट्रेस रेड एंड गोल्डन अनारकली ड्रेस में स्टनिंग लगीं. उन्होंने अपने लुक को पोलकी नेकलेस, मैचिंग मांग टीका संग कंप्लीट किया.

कुछ समय पहले कपल के तलाक की खबरें चर्चा में थीं. अलगाव की न्यूज के बीच पति-पत्नी को साथ देखना फैंस को खुश कर गया है.