ससुराल वालों से दूर ऐश्वर्या राय, मायके में भी चल रही खटपट? भाभी की पोस्ट ने दिया हिंट

27 NOV

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय का भाभी श्रीमा राय सुर्खियों में हैं. फैंस के बीच ननद-भाभी के रिश्ते और उनके बॉन्ड को जानने के उत्सुकता रहती है. !

ट्रोल हुईं श्रीमा राय

अपने एक पुराने पोस्ट में यूजर के कमेंट का जवाब देकर श्रीमा ट्रोल हो रही हैं. ननद ऐश्वर्या संग उनके रिश्तों पर भी सवाल उठ गया है.

सारा मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार की खबरें आईं. श्रीमा की एक पोस्ट पर फैन ने कमेंट कर पूछा- क्या ऐश्वर्या अलग रहने लगी हैं?

श्रीमा ने हार्ट इमोजी पोस्ट कर इसका जवाब दिया. जिसने फैंस को कंफ्यूज किया. इससे पहले एक यूजर ने पूछा था- क्यों आप ऐश्वर्या और आराध्या संग फोटो शेयर नहीं करतीं?

श्रीमा ने लिखा- आप ऐश्वर्या के इंस्टा पेज पर जाकर उनकी सारी इमेज देख सकते हैं. वहां आपको बस उनकी ही फोटोज मिलेंगी. हमारी एक भी नहीं. ये जवाब आपको संतुष्ट करेगा.

यूजर ने इसके जवाब में लिखा- ओह, तो आपको उनसे जलन है. अच्छी बात है. हां, मैं उनका डाई हार्ड फैन हूं.

श्रीमा के इन जवाबों के स्क्रीनशॉट को इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. एक्ट्रेस के फैंस को लगता है दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं.

श्रीमा का रुखा जवाब ऐश्वर्या राय के फैंस को अखर गया है. अब ननद-भाभी के बीच कैसा बॉन्ड है, ये वो ही बेहतर बता पाएंगी.

श्रीमा की शादी ऐश्वर्या के भाई आदित्य से हुई है. पेशे से श्रीमा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो इंस्टा पर पति संग फोटोज शेयर करती रहती हैं.

उनके इंस्टा पर ऐश्वर्या की रेयर ही कोई फोटो देखने को मिलेगी. पति-बच्चों संग पोस्ट के अलावा फैशन, लाइफस्टाइल से जुड़े रील साझा करती हैं.