19 May 2024
Credit: Social Media
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में ब्यूटी क्वीन हमेशा की तरह जलवे बिखेर रही हैं.
कान्स के पहले दिन ऐश्वर्या राय ब्लैक एंड गोल्डन ड्रेस में दिखाई दीं, जिसकी व्हाइट पफ स्लीव्स उनके लुक में ग्लैमर एड कर रही थी.
वहीं, दूसरे दिन एक्ट्रेस ने सिल्वर और ब्लू शिमरी ड्रेस में कान्स रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. ऐश्वर्या के फैंस को उनका अंदाज पसंद आया, लेकिन कई लोग उन्हें उनकी ड्रेसेस पर ट्रोल कर रहे हैं.
कई फैशन क्रिटिक्स को भी ऐश्वर्या के कान्स लुक पसंद नहीं आए हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के स्टाइलिस्ट और डिजाइनर्स को चेंज करने की मांग हो रही है.
ट्रोलिंग के बीच अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने कान्स लुक पर चुप्पी तोड़ी है. Vogue को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पहले कान्स लुक के बारे में बात की.
एक्ट्रेस ने कहा कि उनके डियर फ्रेंड्स शेन एंड फाल्गुनी पीकॉक ने उनका फर्स्ट लुक क्रिएट किया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि ड्रेस के पीछे का आइडिया 'Gilded Glow' को दर्शाना था, लेकिन उनके लिए उनका लुक मैजिकल था.
ऐश्वर्या ने अपने मेकअप पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक फ्रेश लुक चाहती थीं. साथ ही अपने मेकअप को इजी और ब्यूटीफुल रखना चाहती थीं.
डिजाइनर शेन एंड फाल्गुनी पीकॉक का कहना है कि एक्ट्रेस के टाइमलेस ऑरा को ध्यान में रखकर ब्लैक एंड व्हाइट सिलहॉट ड्रेस तैयार की गई थी.
ड्रेस पर हुआ गोल्डन वर्क ऐश्वर्या के करियर की जर्नी को दर्शाता है. पर ऐश्वर्या की इस ड्रेस पर भी फैंस के मिस्क्ड रिएक्शन ही देखने को मिले हैं.