ऐश्वर्या ने संवारे आराध्या के बाल, नए हेयस्टाइल में छाई मां-बेटी की जोड़ी, Video 

14 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न चालू है. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी.

ऐश्वर्या ने संवारे आराध्या के बाल 

एक बार फिर खेल, बिजनेस, राजनीति और बॉलीवुड जगत के सितारे अंबानी परिवार की खुशियों का हिस्सा बने.

सितारों से भरी महफिल में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन लाइमलाइट लूटती दिखीं. 

अंबानी की पार्टी में आराध्या ने पिंक कलर के सूट में काफी ग्रेसफुली एंट्री ली. फंक्शन में वो मीडिल पार्टेड हेयरस्टाइल में दिखीं.

हालांकि, नए हेयरस्टाइल के साथ आराध्या थोड़ा परेशान होती दिखीं. वो जैसे ही पैपराजी को कैमरे पर पोज देने लगीं, उनके बाल हवा में उड़ने लगे. वो बार-बार अपने बाल ठीक करती दिखीं.

बेटी को परेशान होता देख ऐश्वर्या ने आराध्या के बाल संवाले. मां-बेटी का प्यार देखकर इनके चाहने वालों का मन खुश हो गया.

अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन में ऐश्वर्या भी एक नए हेयरस्टाइल में दिखीं. ब्लैक कलर के सूट के साथ ऐश्वर्या ने बालों में बन बनाया हुआ था. बन पर उन्होंने गजरा भी लगाया था.

सीधी बात बोलें तो अंबानी के जश्न में आराध्या और ऐश्वर्या की जोड़ी अलग हेयरस्टाइल के साथ छा गई.