30 NOV
Credit: Instagram
एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोभिता-नागा की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐश्वर्या के बच्चन सरनेम हटाने पर हैरान हुए फैंस. जानें और क्या खास हुआ.
एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो शुभमन गिल को जरूर डेट करेंगी. उन्हें वो बहुत क्यूट लगते हैं.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी होनी है. 29 नवंबर को हल्दी हुई.
समांथा रुथ प्रभु के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता जोसेफ एंग्लो-इंडियन थे. बेटी समांथा की जिंदगी में उनका बड़ा रोल था.
भूषण कुमार की कजिन टिशा की मौत गलत ट्रीटमेंट की वजह से हुई थी. बेटी की मौत के 4 महीने बाद मां तान्या ने ये खुलासा किया है.
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने लगातार हो रही ट्रोलिंग पर रिएक्ट कर कहा कि उन्होंने खुद अपना नाम बनाया है. किसी का सराहा इसके लिए नहीं लिया है.
फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. ये उनका पहला बच्चा है.
एक्टर धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत का ऑफिशियली तलाक हो गया है. अब वे पति-पत्नी नहीं रहे. वे मिलकर बच्चों की पेरेंटिंग करेंगे.
ऐश्वर्या राय दुबई में एक इवेंट का हिस्सा बनीं. पर फैन्स की नजर स्क्रीन पर आने वाले नाम पर पड़ी, जिसमें 'बच्चन' सरनेम था ही नहीं. फैन्स ये देख हैरान नजर आए.
साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नागार्जुन के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्टर के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी संग सगाई कर ली है.
एआर रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे ने लिंकअप की खबरों के बीच उन्हें अपने पिता जैसा बताया है. वहीं सायरा ने रहमान का नाम न खराब करने की अपील की है.