25 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों चर्चा में हैं. फ्रांस में हुए पेरिस फैशन वीक 2024 में एक्ट्रेस ने लोरियाल के लिए रैंप वॉक कर सभी का दिल जीत लिया है.
रेड बैलून ड्रेस को पहने ऐश्वर्या फैशन शो के रैंप पर उतरी थीं. यहां उनके अंदाज और अदाओं को खूब पसंद किया गया. अब एक्ट्रेस भारत वापस आ गई हैं.
ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. आराध्या के हाथों में हाथ डाले ऐश्वर्या चलती दिखीं. पैपराजी ने दोनों को अपने कैमरा के कैद किया.
इस बीच ऐश्वर्या के साथ फोटो खिंचवाने की दरख्वास्त एक फोटोग्राफर ने की. एक्ट्रेस ने उनकी इस बात को माना और गाड़ी में बैठने से पहले फोटो क्लिक करवाई.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का ये वीडियो वायरल हो गया है. फोटोग्राफर संग फोटो खिंचवाकर एक्ट्रेस ने उनके सामने हाथ भी जोड़े और फिर गाड़ी में सवार होकर निकल गईं.
ऐश्वर्या राय बच्चन के नम्र व्यवहार की तारीफ फैंस कर रहे हैं. एक्ट्रेस का यूं आराम से फोटोग्राफर संग फोटो खिंचवाना उनके लिए फैंस को पसंद आ रहा है.
इससे पहले ऐश्वर्या को SIIMA अवॉर्ड्स के दौरान देखा गया था. यहां उन्हें मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में अपने काम लिए अवॉर्ड भी मिला था.