ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. और इसी के साथ एक्ट्रेस फिर से ट्रोल भी हो रही हैं.
दरअसल ये वीडियो आराध्या के 11वें जन्मदिन का है. सेलिब्रेशन के दौरान वो केक काटने जा रही हैं, और काउंटिंग कर रही हैं.
सभी दोस्त आराध्या के लिए चियर कर रहे हैं. वहीं साथ में मौजूद ऐश्वर्या बेटी को कंधे और हाथ से पकड़े हुए काउंटिंग करती नजर आ रही हैं.
इसी बीच ऐश्वर्या बेटी के कान में कुछ कहती हैं, जिसके बाद आराध्या एकदम चुप हो जाती हैं. ये बात यूजर्स की नजर से बच नहीं पाई.
वहीं इस केक कटिंग सेलिब्रेशन के दौरान आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन पीछे खड़े हैं और वहीं दादी जया बच्चन साइड में खड़ी हैं.
ट्रोल्स ने लिखा- ये कितना कंट्रोल करती हैं. वहीं एक और ने कहा- आपकी बेटी को जन्मदिन मुबारक, लेकिन अब वो बड़ी हो गई है. क्यों हमेशा उसे जकड़े रहते हो?
कई और ने लिखा- उसे सांस तो लेने दो, आप जिस तरह से पकड़ के रखते हो उसका दम घुटता होगा. बच्ची को खुलकर रहने दो मैम.
वहीं कई यूजर्स ने सलाह भी दे डाली- मोमबत्ती बुझाने और केक काटने के लिए इतना कौन पकड़ता है. इतना ओवर प्रोटेक्टिव होना सही नहीं.
लेकिन वहीं कई लोगों का ध्यान आराध्या की हेयर स्टाइल पर भी गया. यूजर्स ने कहा- 11 साल की हो गई लेकिन बाल अभी तक नहीं बदले.
ऐश्वर्या ज्यादातर हर इवेंट में आराध्या को साथ लेकर जाती हैं. उन्हें अकसर ही बेटी का हाथ पकड़ कर ले जाते हुए ट्रोल किया जाता है.