काला चश्मा-ओपन हेयर में क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय, पैप्स को किया इग्नोर

26 June 2024

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय की एक झलक पाने को फैन्स बेताब नजर आते हैं. थोड़े इंतजार के बाद एक्ट्रेस बुधवार को मुंबई में स्पॉट हुईं. 

अकेले स्पॉट हुईं ऐश्वर्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो क्लीनिक चेकअप कराने के लिए आई थीं. 

इस दौरान वो ब्लू कलर की आउटफिट, ब्लैक कलर का चश्मा और ओपन हेयर में नजर आईं. 

एक ओर पैपराजी के कैमरे ऐश्वर्या को कैप्चर कर रहे थे. वहीं वो पूरी तरह से कैमरा इग्नोर करती दिखीं.  

बाकी सब ठीक था, लेकिन इस बार ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या की कमी खलती दिखी.

ऐश्वर्या जब भी कहीं बाहर जाती हैं. आराध्या उनके साथ उनकी परछाई बनकर चलती दिखती हैं. 

पर इस दफा आराध्या, मां ऐश्वर्या के साथ नहीं दिखीं. इससे उनके फैन्स थोड़ा मायूस जरूर होंगे.