जब सरेआम रोईं ऐश्वर्या राय, सलमान-विवेक थे वजह, बोलीं- मैं अपनी जिंदगी...

4 SEPT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की जिंदगी में एक पल वो भी आया था जब वो सेट पर सबके सामने रो पड़ी थीं. 

ऐश्वर्या का ब्रेकडाउन

इसकी वजह सलमान खान और विवेक ओबेरॉय से चल रहा विवाद था. दोनों ही मीडिया में बयानबाजी किया करते थे.

उस दौरान ऐश्वर्या ऋतिक रोशन के साथ फिल्म गुजारिश की शूटिंग कर रही थीं. बताया जाता है वो तब इन बातों से टूट गई थीं. 

ऐश्वर्या लगातार सलमान-विवेक के नाम पर हो रही गॉसिप से बहुत दुखी हो गई थीं. TOI के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस पर बात की थी.

ऐश्वर्या ने कहा था कि मैं अपनी जिंदगी जैसे चाहती हूं वैसे जी रही हूं. मैं विश करती हूं कि बाकी लोग भी वैसा ही करें. और मुझे मेरे हाल पर छोड़ दें. 

साथ ही कहा कि सलमान और विवेक जो कर रहे हैं वो बिल्कुल भी सभ्य नहीं है. जेंटलमैन ऐसा नहीं करते हैं.

सलमान पर इल्जाम थे कि उन्होंने ऐश्वर्या को फिजिकली अब्यूज किया है. इस पर एक्टर ने कहा था कि अगर मारा होता तो वो बचती नहीं. 

वहीं विवेक ने ऐश्वर्या को अन-ग्रेटफुल कहा था. एक्टर के मुताबिक उन्होंने एक्ट्रेस का पूरा साथ दिया लेकिन वो उन्हें ही अकेला छोड़ गईं.