लाल जोड़े में दुल्हन बनीं ऐश्वर्या की भाभी, शरमाते हुए दिए पोज, Video

3 DEC 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय इन दिनों खूब चर्चा में हैं, वो बेहद बेबाक तरह से अपने ओपिनियन्स लोगों के सामने रखती हैं. 

श्रीमा बनीं दुल्हन

लेकिन इस बार तो उनके नए लुक ने फैंस को अमेज कर दिया है, श्रीमा दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. 

लाल जोड़े में सजीं श्रीमा का अंदाज बेहद प्यारा है. इस आउटफिट में हल्का सा पिंकिंश टोन भी देखने को मिलता है. 

श्रीमा ने गोल्ड टोन वाली मोतियों की ज्वेलरी के साथ माथे पर छोटी सी बिंदिया लगाई है और हाथों में लाल चूड़ियां पहनी है.

वैसे बता दें, श्रीमा दुल्हन सिर्फ वीडियो के लिए बनी हैं, जहां वो अपने फॉलोअर्स को नजाकत के साथ कैसे पोज करना है बताती दिखीं. 

श्रीमा के लुक की जमकर तारीफ हो रही है. यूजर्स का कहना है कि वो आज भी दुल्हन बनीं उतनी ही सुंदर लग रही हैं जितना की शादी के टाइम पर लगी थीं.

श्रीमा की ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य से 23 मई 2004 में हुई थी. दोनों की मुलाकात अरेंज थी, लेकिन कपल ने शादी एक साल तक डेट करने के बाद की थी.

श्रीमा की अपनी एक पहचान है, वो बैंकर और ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं. फिलहाल वो सक्सेसफुल ब्लॉगर और इंफ्लुएंसर हैं. उनके फॉलोअर्स लाखों में हैं.  

हाल ही में श्रीमा ऐश्वर्या-आराध्या की फोटो पोस्ट ना करने को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं, लेकिन उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए मुंह बंद कर दिया था.