12 OCT
Credit: Social Media
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते दिन 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
अमिताभ को बर्थडे पर दुनियाभर के फैंस से प्यार और गुड विशेज मिलीं. हर किसी को इंतजार था कि ऐश्वर्या राय कब अपने ससुर को विश करेंगी.
अब ये इंतजार खत्म हुआ, बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने बहुत ही खास अंदाज में अपने ससुर अमिताभ बच्चन को 82वें जन्मदिन की बधाई दी है.
ऐश्वर्या ने लाडली बेटी आराध्या संग उनके दादा जी अमिताभ बच्चन की एक एडोरेबल थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.
फोटो में अमिताभ बच्चन अपनी प्यारी पोती आराध्या को गले लगाए नजर आ रहे हैं. आराध्या और अमिताभ स्माइल करते हुए कैमरे में पोज देते हुए देखे जा सकते हैं.
दादा अमिताभ संग आराध्या बच्चन का बॉन्ड देखते ही बनता है. तस्वीर ने फैंस का दिन बना दिया है.
खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने ससुर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी. भगवान आपको आशीर्वाद दे हमेशा.
ससुर के लिए ऐश्वर्या का प्यार देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस बच्चन परिवार पर प्यार लुटा रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में फैंस अमिताभ बच्चन को भी बर्थडे विश कर रहे हैं और उन्हें हमेशा ऐसे ही चमकते रहने की दुआएं दे रहे हैं.