26 March 2024
Credit: Piya Marker\ Fan Club
बच्चन परिवार के ग्रैंड होली सेलिब्रेशन के चर्चे हर तरफ छाए हुए हैं. बीते दिन अमिताभ से लेकर जया बच्चन तक पूरा परिवार रंगों में रंगा दिखा.
बच्चन परिवार के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में फैंस ऐश्वर्या और आराध्या की झलक पाने को बेकरार दिखे, लेकिन जश्न की किसी भी फोटो में ऐश्वर्या-आराध्या नहीं दिखीं.
लेकिन अब फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के होली सेलिब्रेशन की झलक आखिरकार देखने को मिल गई है.
दरअसल, ऐश्वर्या ने इस बार अपने दोस्तों संग होली का जश्न मनाया. ऐश्वर्या संग उनकी लाडली बेटी आराध्या भी होली खेलती दिखीं.
ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन भी होली के जश्न में डूबे नजर आए. तीनों की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
फोटो में ऐश्वर्या अपनी लाडली बेटी को गले लगाए दिखाई दे रही हैं. मां-बेटी की बॉन्डिंग पर फैंस दिल हार रहे हैं.
एक दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या दोस्तों संग पोज दे रही हैं. उनके साथ आराध्या और अभिषेक भी जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं.
होली सेलिब्रेशन से पति अभिषेक संग भी ऐश्वर्या की तस्वीर वायरल है. दोनों एक साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
रंगों से खेलते हुए आराध्या भी काफी एक्साइटेड नजर आईं. ऐश्वर्या-आराध्या के धमाकेदार होली सेलिब्रेशन ने फैंस का दिन बना दिया है.