नानी के बर्थडे पर नए लुक में छाईं आराध्या, ऐश्वर्या ने मां पर लुटाया प्यार, नहीं दिखे अभिषेक

24 May 2024

Credit: Instagram

शुक्रवार का दिन ऐश्वर्या राय के लिये बेहद खास है. 24 मई को एक्ट्रेस अपनी मां वृंदा राय का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

ऐश्वर्या ने मनाया मां का बर्थडे 

हर साल की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने मां के बर्थडे को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें शेयर करते हुए मां को हैप्पी बर्थडे विश किया है. टेबल पर दो केक रखे हुए हैं और एक्ट्रेस मां संग हंसी-खुशी पोज देती दिख रही हैं. 

वृंदा राय के बर्थडे पर ऐश्वर्या के साथ वहां उनकी लाडली आराध्या भी मौजूद दिखीं. नानी के जन्मदिन पर आराध्या ने जमकर उनपर प्यार लुटाया.

आराध्या को मां, नानी और बाकी फैमिली मेंबर्स संग पोज देते देखा जा सकता है. नानी के जन्मदिन पर एक बार फिर आराध्या नए हेयरस्टाइल में दिखीं. 

ब्लैक आउटफिट के साथ आराध्या ने ओपनहेयर रखे और उस पर क्यूट सा हेयरबैंड लगा कर अपना लुक कंप्लीट किया.

हमेशा की तरह इस बार भी आराध्या को नए लुक में देखकर फैन्स का मन खुश हो गया और हर कोई उन्हें छोटी ऐश्वर्या बता रहा है.

ऐश्वर्या राय की मां के जन्मदिन पर हर चीज परफेक्ट नजर आई. हालांकि, फैमिली पिक्चर में लोगों ने अभिषेक बच्चन को काफी मिस किया.

अभिषेक, ऐश्वर्या संग अपनी सासू मां का बर्थडे सेलिब्रेट करते देखे जाते थे, लेकिन इस बार वो पार्टी से गायब दिखे. अब वजह क्या है, ये तो वही बता सकते हैं.