ऐश्वर्या के को-स्टार की टूटी शादी, 15 साल बाद पत्नी से तलाक, लिखा- जल्दबाजी में...

9 SEPT 2024

Credit: Instagram

फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में दिखे पॉपुलर तमिल एक्टर जयम रवि ने शॉकिंग खबर दी है. उन्होंने पत्नी आरती से 15 साल की शादी तोड़ने का ऐलान किया है.

जयम रवि की टूटी शादी

जयम की 2009 में आरती से शादी हुई थी. उनके दो बेटे हैं. पिछले कई महीनों से दोनों में तनाव की खबरें थीं.

अब एक्टर ने तलाक की अटकलों को कंफर्म कर दिया है. जयम ने X पर लंबा चौड़ा बयान शेयर किया है.

उन्होंने लिखा- काफी सोच विचार और बातचीत के बाद मैंने दुखी मन से आरती संग शादी खत्म करने का फैसला लिया है.

ये फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है. इसके कई निजी कारण हैं. जो मुझे लगता है हमसे जुड़े सभी लोगों के हित में है.

इस मुश्किल समय में मेरी अपील है हमें और हमारे परिवार को प्राइवेसी दें. किसी भी तरह की अटकलें, आरोप या गॉसिप लगाने से बचें.

इस मैटर को प्राइवेट रहने दें. मेरी प्राथमिकताएं हमेशा सेम रहेंगी. अपनी ऑडियंस को काम से हमेशा की तरह एंटरटेन करूंगा.

मैं हमेशा से आपका जयम रवि रहूंगा. आपका सपोर्ट मेरे लिए मेरी दुनिया है. आपके सालों से दिखाए गए इस प्यार के लिए मैं आभारी हूं.

जयम और आरती के तलाक की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया है. जयम वेटरन फिल्म एडिटर ए. मोहन के बेटे हैं.