तलाक के बाद बुरे दिन देख रहा एक्टर, पत्नी ने बैन की घर में एंट्री, गाड़ी-सामान सब छीना!

26 SEPT

Credit: Instagram

एक वक्त साउथ स्टार जयम रवि अपनी पत्नी आरती संग खूबसूरत रिश्ता शेयर करते थे. लेकिन शादी के 15 साल बाद उनका रिश्ता कड़वा हो चुका है.

मुश्किल में जयम रवि

उनके तलाक का मैटर कंट्रोवर्सियल हो गया है. तलाक की अनाउंसमेंट के बाद से दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

बात इतनी बिगड़ गई है कि एक्टर को पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयम ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी मिली है कि तलाक विवाद के बीच एक्टर ने Adyar पुलिस से संपर्क किया. जयम का आरोप है आरती उन्हें चेन्नई के ECR रोड स्थित उनके ही घर में घुसने नहीं दे रही हैं.

जिसकी वजह से एक्टर घर से अपना कोई भी पर्सनल सामान नहीं ले पा रहे हैं. अपनी कार को भी जयम इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

जब पुलिस ने इस मामले में आरती से पूछताछ की तो उन्होंने एक्टर के दावों को गलत ठहराया. उनके मुताबिक, जयम ने खुद ही घर नहीं लौटने का फैसला किया है.

पुलिस ने जयम और आरती से लड़ाई को आपसी सहमति से सुलझाने को कहा है. देखते हैं इस हाई प्रोफाइल डिवोर्स केस में और क्या सामने आता है.

आरती का दावा है कि तलाक का फैसला एकतरफा है. जयम ने उन्हें बगैर बताए शादी तोड़ने का ऐलान किया है. वहीं एक्टर ने पत्नी को झूठा करार दिया है.

तलाक की खबरों के बीच अटकलें हैं जयम ने सिंगर और स्पिरिचुअल हीलर कनिशा फ्रांसिस संग अफेयर के चलते पत्नी आरती संग रिश्ता तोड़ा है.

हालांकि जयम और कनिशा दोनों ने अफेयर की खबरों को गलत बताया है. कनिशा ने उन्हें जयम-आरती के रिश्ते से दूर रखने की अपील की है.