टूटी 15 साल की शादी, बच्चों को भी छोड़ा? एक्टर ने डिलीट की फैमिली फोटो, फिर...

24 SEP 2024

Credit: Instagram

साउथ एक्टर जयम रवि ने जबसे तलाक का ऐलान किया है. वो चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने पत्नी संग 15 साल पुरानी शादी तोड़ी है.

जयम ने डिलीट की फैमिली फोटो

उनकी पत्नी आरती का कहना है एक्टर ने तलाक का ऐलान बिना उनसे पूछे किया है. ये एक तरफा फैसला है, जो जयम ने लिया है.

इस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने आरती के दावों को झुठलाया. उनका कहना है दोनों फैमिली ने आपस में बातकर ये फैसला किया था.

जयम ने आरती से अकेले में भी तलाक के फैसले पर बात की थी. 15 साल की शादी में जयम ने बंधा हुआ फील करने की बात कही थी.

अब एक्टर के तलाक कंट्रोवर्सी के बीच इंस्टा से वाइफ आरती, दोनों बच्चों संग सारी फोटोज को डिलीट कर दिया है.

पहले पत्नी आरती उनका इंस्टा पेज मैनेज करती थीं. पत्नी से अलग होने के बाद जयम को अपने अकाउंट पर एक्सेस दोबारा पाया है.

इसलिए इंस्टा पर एक्सेस मिलते ही एक्टर ने पत्नी और बच्चों संग पुरानी फैमिली फोटो को डिलीट किया है. वो फिर से फैंस संग इंटरैक्शन करने लगे हैं.

अटकलें हैं जयम के तलाक की प्रक्रिया चल रही है. वो आरती से अपने दोनों बेटों की कस्टडी लेना चाहते हैं.

एक इंटरव्यू में एक्टर ने क्लियर किया कि वो अपने दोनों बेटों संग रिश्ता नहीं तोड़ रहे हैं. बड़े बेटे संग उन्होंने तलाक को डिस्कस किया था.