23 SEPT
Credit: Social Media
साउथ एक्टर जयम रवि इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करके पत्नी संग रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया था.
लेकिन फैंस को तब बड़ा झटका लगा जब एक्टर की पत्नी आरती ने दावा किया कि उन्हें तलाक के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी.
एक्टर की पत्नी ने ये भी कहा कि जयम के तलाक की अनाउंसमेंट से वो बेखबर थीं. वो और उनके बच्चे ये सुनकर शॉक्ड रह गए थे.
पत्नी के दावों पर अब खुद जयम रवि ने रिएक्ट किया है. HT संग लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- ये सब सच नहीं है.
आरती-मैंने और हम दोनों की फैमिली ने साथ मिलकर इसपर बातचीत की थी. फिर हमारे पेरेंट्स ने हमें स्पेस दिया और हम दोनों ने अकेले में भी इस पर चर्चा की थी.
मैंने आरती ( एक्स वाइफ) को क्लियरली बता दिया था कि मैं यही चाहता हूं. वो और उनका परिवार मेरे फैसले के बारे में जानता था.
आरती के पिता और मेरे बीच भी इस चीज को लेकर बातचीत हुई थी. वो कैसे इस तरह दावा कर सकते हैं.
एक्टर ने 15 साल की शादी तोड़ने की वजह भी बताई. जयम ने कहा कि वो शादी में काफी बंधा हुआ फील करने लगे थे.
एक्टर ने ये भी कहा कि उन्होंने अपना घर छोड़ दिया है. वो सिर्फ एक कार लेकर घर से निकल गए. अब वो चेन्नई-मुंबई में होटलों के चक्कर काट रहे हैं.
एक्टर ने ये भी क्लियर किया कि तलाक लेने के बाद उन्होंने अपने बच्चों से रिश्ता नहीं तोड़ा है. उन्होंने अपने 14 साल के बेटे संग तलाक की बात डिसकस की है, लेकिन छोटा बेटा सिर्फ 8 साल का है, इसलिए उसे कुछ नहीं बताया है.