20 Sept 2024
Credit: Instagram
साउथ एक्टर जयम रवि ने पत्नी आरती संग 15 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है. तलाक के ऐलान ने उनके घरवाले और फैन्स को शॉक्ड कर दिया.
अब आरती और जयम की शादी टूटने की वजह सामने आई है. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, जयम बेंगलुरु बेस्ड सिंगर केनिशा फ्रांसिस संग सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं.
जयम और केनिशा पर जून में ओवरस्पीडिंग के मामले में गोवा पुलिस ने जुर्माना लगाया था. जब इसकी खबर आरती को लगी, तो दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगीं.
पत्नी आरती संग वेडिंग एनीवर्सरी सेलिब्रेट करने के बाद जयम केनिशा संग गोवा घूमने गए थे, जहां उन्होंने एक बंगला भी खरीदा. इसके बाद उनके और आरती के बीच विवाद बढ़ता गया.
वहीं एक रिपोर्ट में जयम की शादी टूटने की वजह उनकी सास सुजाता विजयकुमार और उनके गोद लिए बेटे शंकर को बताया जा रहा है. जयम ने अपनी सास और साले के साथ एक शूट किया था.
इस दौरान तीनों का झगड़ा हुआ और एक्टर की सास ने एक फिल्म निर्माता को सलाह दी कि जयम की अगली फिल्म के लिए उन्हें 25 करोड़ कम दिए जाएं.
सुजाता ने ये भी कहा कि अब जयम उतने फेमस नहीं हैं, जिसके लिए उन्हें करोड़ों रुपये अदा किए जाएं. हालांकि, सच्चाई क्या है ये जयम की फैमिली ही जानती है.
वहीं जयम की पत्नी ने उनके तलाक के फैसले को एकतरफा बताया है. आरती और जयम की शादी 4 जून 2009 में हुई थी. कपल दो बेटों के पेरेंट भी हैं.
सवाल ये भी है कि क्या पत्नी और बच्चों को छोड़ने के बाद जयम दूसरी बार घर बसाएंगे.