पति अभिषेक बच्चन संग नाचीं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में बच्चों संग झूमीं, Video

21 DEC 2024

Credit: Instagram

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक साथ बेटी आराध्या के स्कूल में एनुअल डे फंक्शन अटेंड किया. खटपट की खबरों के बीच दोनों को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

पति संग नाचीं ऐश्वर्या

स्कूल फंक्शन से ऐश्वर्या-अभिषेक के कई फोटो-वीडियो इंटरनेट पर छाए रहे, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को भी खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. 

वायरल वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन स्कूल के बच्चों संग 'दीवानगी-दीवानगी' गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

डांस करते हुए ऐश्वर्या और अभिषेक काफी खुश नजर आए. दोनों के चेहरों की मुस्कान देख फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया है.

स्टूडेंट्स के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ डांस करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

अभिषेक और ऐश्वर्या के अलावा शाहरुख खान भी स्कूली बच्चों संग थिरकते दिखे. शाहरुख की एनर्जी सुपर हाई दिखी. 

शाहरुख के बेटे अबराम खान और बच्चन परिवार की पोती आराध्या बच्चन भी फंक्शन के अंत में थिरके. 

एक ही वीडियो में इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सेलेब्स को देख फैंस भी झूमने पर मजबूर हो गए हैं.