बॉबी देओल नहीं, इस एक्शन स्टार के साथ डेब्यू करने वाली थीं ऐश्वर्या, इस पंगे में अटकी फिल्म

22 Oct 2024

Credit: Instragram

1994 में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या राय का इंडस्ट्री में आना उस वक्त बहुत चर्चा में रहा था. बॉबी देओल के साथ फिल्म 'और प्यार हो गया' से ऐश्वर्या ने डेब्यू किया था.

ऐश्वर्या की पहली फिल्म 

अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहीं ऐश्वर्या को अक्सर मीडिया में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कहा जाता था. इसलिए फिल्म में उन्हें देखने का इंतजार भी जनता बेसब्री से कर रही थी. 

मगर क्या आपको पता है कि ऐश्वर्या की असली डेब्यू फिल्म आजतक रिलीज ही नहीं हुई? वो एक्शन स्टार सुनील शेट्टी के साथ 'हम पंछी एक डाल के' से डेब्यू करने वाली थीं.

'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने अब ऐश्वर्या की पहली फिल्म को लेकर खुलासा किया है. इसे शशिलाल नायर डायरेक्ट कर रहे थे और राहुल भी फिल्म का हिस्सा थे. 

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के पॉडकास्ट में राहुल ने बताया कि 'हम पंछी एक डाल' के मेकर्स को सबकुछ टॉप क्लास चाहिए था. 

राहुल ने उन्हें आइकॉनिक हॉलीवुड फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' के एक्शन डायरेक्टर का नाम सुझाया था. राहुल ने बताया कि डायरेक्टर की 'बेवकूफाना' हरकतों की वजह से ये फिल्म अटक गई. 

उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर की अकड़ अलग ही लेवल पर थी. हो सकता है वो बहुत ग्रेट रहे हों, मगर अमेरिका में चीजें उनके तरीके से नहीं चलतीं.' 

राहुल ने कहा कि उस डायरेक्टर को यूएस के ग्रैंड कैनियन में एक शॉट लेना था. लेकिन जब उन्होंने इस शॉट के अलग-अलग टेक लेने के लिए कहा तो वो ऑफेंड हो गए. 

आखिरकार, डायरेक्टर की ऐसी ही हरकतों की वजह से ऐश्वर्या सुनील शेट्टी की 'हम पंछी एक डाल के' अटकी रह गई. ऐश्वर्या ने फिर राहुल रवैल की फिल्म 'और प्यार हो गया' से डेब्यू किया.