मार्केट में छाई 'ऐश्वर्या राय वाली डॉल', कभी 'तैमूर डॉल' हुई थी वायरल, हजारों में थी कीमत

16 SEPT

Credit: Nigeshan

ऐश्वर्या बच्चन फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस भले ही फिल्मों में अब कम दिखती हैं, लेकिन उन्हें लेकर फैंस के बीच दीवानगी साफ नजर आती है.

आपने देखी 'ऐश्वर्या डॉल'?

एक्ट्रेस जिस इवेंट में भी जाती हैं, वहां अपने स्टनिंग लुक्स, ग्रेस और खूबसूरती से खूब जलवे बिखेरती हैं. एक्ट्रेस के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. 

ब्यूटी डीवा ऐश्वर्या राय को लेकर फैंस के बीच क्रेज इतना जबरदस्त है कि अब एक्ट्रेस की डॉल भी मार्केट में आ गई हैं. 

आपको ये जानकर जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन यही सच है. श्रीलंका के एक आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या राय के लुक को कॉपी करके उनकी एक डॉल बनाई है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय ने लाल सुर्ख बनारसी सूट और हेवी चोकर नेकलेस में जो लुक कैरी किया था, एक्ट्रेस की डॉल को भी हूबहू वही लुक दिया गया है.

श्रीलंकन सिलेब्रिटी डॉल आर्टिस्ट Nigeshan ने जैसे ही ऐश्वर्या की डॉल के फोटोज-वीडियोज शेयर किए वैसे ही वो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. 

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय की डॉल देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. वायरल पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- लाजवाब, दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा- ये डॉल सबसे पहले सलमान खान ने खरीदी होगी. 

बता दें कि इससे पहले करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली खान की डॉल भी बहुत वायरल हुई थी. मार्केट में तैमूर डॉल हजारों रुपये में बिकी थीं.