19 दिसंबर
Credit: Yogen Shah/Social Media
आराध्या बच्चन का स्कूल में एन्वल डे है. इसे अटेंड करने के लिए बच्चन परिवार स्कूल पहुंचा है. थोड़ी ही देर में फंक्शन के वीडियोज भी आने शुरू हो जाएंगे.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ एन्वल डे में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन भी पहुंचे हैं. अमिताभ जब गाड़ी से उतरकर अंदर जा ही रहे होते हैं तो ऐश्वर्या उनका हाथ पकड़ती हैं.
सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या, अमिताभ और अभिषेक, तीनों ही किसी महिला से गपशप भी करते नजर आ रहे हैं.
बात करें ऐश्वर्या के लुक की तो उन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है. ब्लैक सूट पहना है, जिसके साथ फ्लावर थ्रेड वर्क में दुपट्टा लिया है.
बालों को खुला रखा है. रेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. वहीं, अभिषेक रफ एंड टफ लुक में नजर आए.
अमिताभ ने व्हाइट शर्ट और ग्रीन कोट पहना है. पोती आराध्या को सपोर्ट करने के लिए अमिताभ फॉर्म में पहुंचे हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि आराध्या का डांस वीडियो जल्द हीव देखने को मिलेगा.
बता दें कि पिछले दिनों जब आराध्या का बर्थडे था तो बच्चन परिवार नजर नहीं आया था. ऐश्वर्या और अमिताभ को साथ देखकर कहना गलत नहीं कि ये बच्चन परिवार का रीयूनियन है.