'ऐश्वर्या को कॉल करना होगा वरना मैं...', क्यों बोले अभिषेक? चौंक गईं निमरत कौर

27 OCT 2024

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को लंबा वक्त हो चुका है, उनके लिए भले ही तरह तरह की अफवाहें उठती रहती हैं, पर दोनों एक दूसरे का बेहद ख्याल रखते हैं. 

परफेक्ट कपल हैं अभि-ऐश

कई पब्लिक इवेंट्स पर दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया है और साबित किया है कि वो कितने परफेक्ट कपल हैं. 

दसवीं के प्रमोशन के वक्त अभिषेक ने बताया था कि कैसे आउटडोर शूट पर भी ऐश्वर्या उनके खाने पीने तक ध्यान रखती हैं. भले ही वो होटल में क्यों ना रुके हो.

अभिषेक बोले- मैं बहुत शर्मीला हूं. ये मेरी कुछ खासियतें हैं. अगर मैं आउटडोर शूट पर हूं, तो मेरी पत्नी शाम को मुझे कॉल करेगी. 

एक नॉर्मल पति-पत्नी चैट. वो पूछेगी, 'क्या तुमने खाना खाया है?' मैं कहूंगा नहीं. वो कहेगी, 'ठीक है तुम क्या खाना चाहते हो?' मैं उसे बताऊंगा. 

फिर वो कॉल करती है. मैं रूम सर्विस को कॉल नहीं कर सकता. ऐश्वर्या को कॉल करना होगा वरना वो जानती है कि मैं खाना नहीं खाऊंगा.

निम्रत कौर ने ऐश्वर्या के ऐसे देखभाल करने पर हैरानी से रिएक्ट करते हुए कहा, "कितना प्यार... लकी लोग. क्या आप सोच सकते हैं?"

वहीं अभिषेक भी ऐश्वर्या का खूब ख्याल रखते हैं और मौकों पर जवाब देना जानते हैं. उन्होंने एक बार हीरोइन फिल्म कंट्रोवर्सी में उनकी साइड लेते हुए जवाब दिया था.

अभिषेक ने कहा था- हर कोई जानता था कि ऐश्वर्या ने जब फिल्म साइन की थी, तब वो शादीशुदा थीं. तो आपका मतलब है कि एक्टर्स शादी नहीं कर सकते या बच्चे नहीं पैदा कर सकते?

 मुझे नहीं लगता कि ये किसी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हो सकता है कि अगर आप किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं तो आप शादी नहीं कर सकते या बच्चे पैदा नहीं कर सकते.