28 Sep 2024
Credit: Yogen Shah
अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स 2024 चल रहा है. इसमें बॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी की कई पर्सनैलिटीज शामिल हुईं. ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी इसका हिस्सा रहीं.
पर अब दोनों मुंबई वापस लौट आई हैं. एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही स्पॉट हुईं. दोनों काफी कम्फर्टेबल लुक में नजर आईं.
ऐश्वर्या ने ओवरसाइज लॉन्ग हुड्डी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ब्लैक टाइट्स कैरी किए हुए थे. ओपन हेयर, स्पोर्ट्स शूज और ब्लैक शोल्डर बैग कैरी किया था.
इसी के साथ बेटी आराध्या का उन्होंने हाथ थामा हुआ था. आराध्या ने ब्लैक पायजामा पहना था. इसके साथ पिंक प्रिंटेड टॉप कैरी किया था.
ओपन हेयर और हेयरबैंड के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ था. आराध्या का चेहरा काफी थका हुआ लग रहा था. लग रहा था कि वो ठीक से सोई नहीं हैं या उन्हें आराम नहीं मिल पाया है.
बता दें कि ऐश्वर्या राय काफी समय से सिर्फ ट्रैवल ही कर रही हैं. जैसे ही वो पेरिस फैशन वीक 2024 से लौंटी तो वो अबू धाबी के लिए आराध्या के साथ रवाना हो गईं.
हो सकता है अब आराध्या का आराम मिल सके, क्योंकि अबतक के तो सारे इवेंट्स खत्म हो चुके हैं. आराध्या अब अपनी पढ़ाई और स्कूल पर फोकस करेंगी.