15 SEPT
Credit: Social Media
दुबई में आयोजित SIIMA 2024 अवॉर्ड सेरेमनी में ऐश्वर्या राय ने अपने खास अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.
ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं. दोनों ने रेड कारपेट पर एक साथ वॉक किया. मां-बेटी ने अपने स्टनिंग लुक और खास बॉन्ड से खूब जलवा बिखेरा.
अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर मीडिया को पोज देते समय ऐश्वर्या अपनी लाडली बेटी आराध्या पर प्यार लुटाती नजर आईं.
ऐश्वर्या ने भरी महफिल में बेटी को प्यार Kiss किया. आराध्या भी मां को Kiss करती नजर आईं. बच्चन परिवार की बेटी-बहू का प्यार देख फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है.
ऐश्वर्या को इस दौरान पोन्नियिन सेल्वन-2 फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ( क्रिटिक्स) के अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐश्वर्या जब अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचीं तो आराध्या मां को फोन से कैप्चर करती दिखीं.
ब्लैक एंड गोल्डन अनारकली सूट में ऐश्वर्या किसी डीवा से कम नहीं लगीं. सीक्वेंस के शिमरी आउटफिट संग एक्ट्रेस ने ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं, आराध्या स्लिवर और ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लगीं. आराध्या ने आईलाइनर, लिप ग्लॉस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. उन्होंने न्यू हेयरस्टाइल भी कैरी किया.