25 NOV 2024
Credit: Social Media
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म में अभिषेक ने एक बीमार पिता का किरदार निभाया है, जिसके पास अपनी बेटी संग बिताने के लिए सिर्फ 100 दिन बचे हैं.
Credit: Credit name
अब अभिषेक ने अपने नए इंटरव्यू में बच्चों के लिए पेरेंट्स के प्यार को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि मां-बाप अपने बच्चों के लिए कितने बलिदान देते हैं.
Credit: Credit name
इसपर चर्चा करते हुए अभिषेक ने अपने परिवार, बेटी और पत्नी ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते पर भी बात की. घर में बेटी आराध्या संग रहने पर अभिषेक ने ऐश्वर्या का शुक्रिया अदा किया.
Credit: Credit name
इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि बच्चों के लिए एक मां किस तरह अपने करियर की कुर्बानी देती है, ताकि पति काम पर जा सके.
Credit: Credit name
एक्टर बोले- मैं लकी हूं कि मुझे बाहर जाकर फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है, लेकिन मुझे ये भी पता है कि इसके लिए ऐश्वर्या घर पर आराध्या के साथ रहती है.
Credit: Credit name
मैं इस चीज के लिए दिल से ऐश्वर्या का शुक्रगुजार हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इस चीज को इस नजरिए से देखते हैं.
Credit: Credit name
इस दौरान अभिषेक ने मां जया बच्चन के सैक्रिफाइज को भी याद किया जब वो करियर से ब्रेक लेकर परिवार संभाल रही थीं, जबकि अमिताभ बाहर जाकर काम कर रहे थे.
Credit: Credit name
अभिषेक बोले- मैं जब पैदा हुआ था तो मेरी मां ने एक्टिंग छोड़ दी थी, क्योंकि वो अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती थीं.
Credit: Credit name
हमें कभी पिता के पास ना होने की कमी नहीं खली, क्योंकि काम करके रात को वो घर की आते हैं.
Credit: Credit name
पेरेंट्स को बच्चे इंस्पायर करते हैं. अगर बच्चे के लिए आपको एक पैर पर पहाड़ भी चढ़ना होगा, तो वो भी कर लोगे. हर एक मां और महिलाओं का मैं बहुत सम्मान करता हूं, क्योंकि जो वो करती हैं, वो कोई नहीं कर सकता.
Credit: Credit name
हालांकि, एक पिता यह सब चुपचाप करता है, क्योंकि वो इसे एक्सप्रेस करना नहीं जानता. उम्र के साथ बच्चे भी ये समझ जाते हैं कि उनके पिता कितने सॉलिड हैं. पिता भले ही ब्रैकग्राउंड में रहें, लेकिन वो हमेशा बच्चों के लिए रहते हैं.
Credit: Credit name