27 Sep 2024
Credit: Yogen Shah
ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. अभी दो दिन पहले तो एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक से लौटी थीं. अब आइफा अवॉर्ड्स के लिए अबू धाबी के लिए रवाना हो गईं.
हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. ओवरसाइज हुडी ऐश्वर्या ने पहनी हुई थी, जिसे टाइट्स के साथ इन्होंने कैरी किया हुआ था.
साथ में आराध्या बच्चन भी मां के साथ अबू धाबी गई हैं. आराध्या के लुक की बात करें तो उन्होंने स्काई ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहनी हुई थीं.
आराध्या ने हेयरबैंड लगाया हुआ था. मां का हाथ थामे एयरपोर्ट के अंदर जाती वो नजर आईं. ऐश्वर्या ने पैपराजी को ग्रीट किया.
पर इस बार ऐश्वर्या और आराध्या, दोनों ही ट्रोल्स के निशाने पर आईं. दरअसल, लोगों का कहना है कि आराध्या क्या स्कूल नहीं जाती जो मां के साथ ट्रैवल करती रहती हैं.
अभी कुछ एक हफ्ते के बाद तो दोनों पेरिस से लौटी थीं. अब फिर से वो आइफा अवॉर्ड्स के लिए चली गईं. इससे पहले दुबई में अवॉर्ड्स हुए थे तो दोनों साथ गए थे.
बता दें कि ऐश्वर्या ने एक्टिंग से तो ब्रेक लिया हुआ है, लेकिन इवेंट्स अटेंड करने के लिए वो ट्रैवल करती रहती हैं और आराध्या उनकी पार्टनर बनती हैं.