4 Jan
Credit: Social Media
ऐश्वर्या राय की 'धूम 2' फिल्म में परफॉर्मेंस की बात आज तक की जाती है. शानदार एक्टिंग स्किल्स से ऐश्वर्या ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
पर क्या आप जानते हैं कि फिल्म के विजिनरी लीडर आदित्य चोपड़ा थे. वो अपने एक्टर्स में से बेस्ट निकालना चाहते थे. 'धूम 2' में कास्ट फिट दिख सके, ये आदित्य सुनिश्चित करना चाहते थे.
आदित्य ने ऐश्वर्या को इस फिल्म के लिए 10 दिन में 5 किलो वजन कम करने की हिदायत दी थी. पर ऐश्वर्या उस समय मणिरत्नम की फिल्म 'गुरु' शूट करके फ्री हुई थीं, जिसमें उन्होंने थोड़ा वजन बढ़ा लिया था.
'धूम 2' में ऐश्वर्या बिकिनी पहनने वाली थीं. ऐसे में आदित्य चाहते थे कि एक्ट्रेस अपने बेस्ट बॉडी टाइप में दिखाई दें. इसलिए उन्होंने कहा था कि 10 दिन में 5 किलो वजन कम कर लो.
फिल्म की शूटिंग जहां चल रही थी, वहां ऐश्वर्या की ट्रेनर आई थीं. एक्ट्रेस शेप में आ सकें, इसके लिए ट्रेनर और एक्ट्रेस दोनों ने ही काफी मेहनत की थी.
सुबह में जल्दी उठकर ऐश्वर्या एक्सरसाइज शुरू करती थीं. पतले होने के लिए ऋतिक रोशन ने भी ऐश्वर्या को कुछ टिप्स दिए थे.
ऋतिक ने हमेशा से ही अपने लुक्स और फिजीक को काफी सीरियसली लिया है. ऋतिक के फिटनेस रजीम के अनुसार, ऐश्वर्या ने 3 किलो वजन कम कर लिया था.