कान्स से ऐश्वर्या का तीसरा लुक आया सामने, इंप्रेस नहीं दिखे फैन्स, बोले- वापस ही आ जाओ...

19 May 2024

क्रेडिट- Getty Images

कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय जलवा बिखेरने पहुंच चुकी हैं. तीसरे दिन का लुक सामने आ चुका है. ऐश्वर्या इस बार रेड कार्पेट पर नहीं, बल्कि सिटी में स्पॉट हुईं.

ऐश्वर्या का तीसरा लुक

'बच्चन परिवार' की बहू इस बार लॉन्ग कोट में स्पॉट हुईं. जंगल थीम इस कोट को फाल्गुनी शेन पिकॉक ने डिजाइन किया था. 

कोट पर कई रंग थे. पर सभी लाइट थे. ब्लैक सनग्लासेस, पिंक लिपस्टिक और स्ट्रेट बालों के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. 

इसके साथ ऐश्वर्या ने ब्लैक बूट्स पहने थे. गाड़ी में बैठकर वो कहीं जा रही थीं. हालांकि, उनके साथ आराध्या बच्चन स्पॉट नहीं हुईं.

फैन्स पिछले दो दिन से ऐश्वर्या के लुक्स को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. तीसरे दिन जब वो सिटी में स्पॉट हुईं तो भी फैन्स को उनका लुक पसंद नहीं आया. 

कुछ फैन्स का तो ये लुक देखकर ये कहना था कि उन्हें अब वापस आ जाना चाहिए, क्योंकि रेड कार्पेट के हिसाब से ऐश्वर्या ने कोई लुक कैरी नहीं किया. 

हालांकि, ऐश्वर्या को लेकर कोई कुछ भी कहे, लेकिन उनके चाहने वालों को वो हमेशा ही पसंद आती हैं. इससे पता चलता है कि वो हर दिल अजीज हैं.