9 SEPT 2024
Credit: Instagram
कई हीरोइन्स हैं जो बच्चों की पेरेंटिंग में मदद के लिए नैनी रखती हैं. जैसे तैमूर और जेह की नैनी के बारे में हर कोई जानता है.
करीना एंड फैमिली संग कई दफा बच्चों की नैनी दिखी. लेकिन कई सेलेब्स हैं जिनकी नैनी को लाइमलाइट में ज्यादा नहीं देखा गया.
तो क्या बच्चन परिवार की लाडली आराध्या को भी नैनी ने पालने में मदद की है. इसका जवाब अपने एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने दिया था.
टाइम्स नाउ से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कैसे आराध्या के होने के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदलीं. बेटी उनके लिए पहले आती है, बाकी चीजें सेकेंडरी हैं.
ऐश्वर्या के मुताबिक, क्योंकि उनका शेड्यूल काफी बिजी रहता है. इसलिए उन्होंने बेटी की देखभाल के लिए नैनी रखी है.
एक्ट्रेस ने कहा था- आराध्या की नैनी है. मुझे तो कहा गया कि मैं दो नैनी रखूं, क्योंकि जो नैनी मेरे पास है वो अक्सर लंबी छुट्टियों पर चली जाती है.
लेकिन ये मेरे लिए मैटर नहीं करता. मैं आराध्या के लिए सब कुछ खुद से करना पसंद करती हूं, हालांकि टफ शेड्यूल की वजह से ऐसा करना हमेशा संभव नहीं हो पाता.
ऐश्वर्या ने बताया कि जब वो शूट में बिजी होती हैं या उनकी गैरमौजूदगी में आराध्या का ध्यान उनकी मां रखती है. उन्होंने पति अभिषेक के सपोर्टिव होने को सराहा.
उन्होंने बताया था अभिषेक और वो बेटी को नॉर्मल लाइफ देना चाहते हैं. घर पर स्टारकिड कैसे रहती है, इसका भी खुलासा एक्ट्रेस ने किया था.
उन्होंने कहा था- आराध्या घर पर लगातार गाना गाती रहती है या फिर नाचती है. कभी मेरे गानों पर तो कभी पापा या दादा के गानों पर थिरकती है.
ये हर घर में होता है. हम चाहते हैं आराध्या के लिए घर का माहौल जितना संभव हो सके नॉर्मल रखे. अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी 12 साल की है.