3 NOV
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में अनबन की खबरें हैं. लंबे समय से दोनों को साथ में नहीं देखा गया है.
लेकिन एक वक्त था जब दोनों का रिश्ता मजबूत दिखता था. वे एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे.
पुराने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने शादी में एडजस्टमेंट को लेकर बात की थी. बताया कि परफेक्ट रिलेशनशिप के लिए क्या जरूरी है.
फिल्मफेयर संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- काफी सारे एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं. काफी देना और लेना पड़ता है. सहमति और असहमति भी होती है.
लेकिन ये जरूरी है कि आप दोनों के बीच कम्यूनिकेशन होता रहे. ये एक ऐसी चीज है जिसपर मैंने हमेशा भरोसा किया है.
रिश्ते में बातचीत कितनी जरूरी है, इस पर उन्होंने कहा था- रिलेशनशिप पर मेरी सोच का अभिषेक सम्मान करते हैं. बातचीत बहुत जरूरी है.
क्या ये सब दोस्ती से शुरू नहीं होता? दोस्ती किसके बारे में है? मैं वो नहीं जो कहूं आज ये बात खत्म करो और इस पर कल से बात नहीं होगी.
अगर वो बात कल भी होने की जरूरत है तो मैं कल भी उस पर बात करना पसंद करूंगी. अगर वो चैप्टर आज ही खत्म कर सकते हो तो बेहतर है.
आप एक-दूसरे के साथ कैसा समय गुजार रहे हो इसे लेकर ओपन माइंडेड होना जरूरी है. अपने पार्टनर के प्रति सम्मानजनक और सेंसिटिव होना चाहिए.
करंट स्टेट्स की बात करें तो अभिषेक ने एक्ट्रेस को 51वें जन्मदिन पर सोशली विश नहीं किया. इसने दोनों के बीच खटपट को और पुख्ता किया है.