11 Feb 2025
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही इंटेलीजेंट और समझदार भी हैं. तभी तो एक्ट्रेस के लिए कहा जाता है कि वो 'ब्यूटी विद ब्रेन' का परफेक्ट उदाहरण हैं.
ऐश्वर्या राय कई दफा कंट्रोवर्शियल सवाल पर भी इतने ग्रेसफुली जवाब देते हुए दिखी हैं कि उनकी इस अदा की दुनिया कायल हो गई है.
ऐश्वर्या ने इंटरनेशल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी हाजिर जवाबी से हर का दिल जीता है. अभिषेक बच्चन संग शादी से पहले ऐश्वर्या साल 2005 में 'The Oprah Winfrey Show' में शामिल हुई थीं.
शो में ऐश्वर्या से होस्ट ने पूछा था कि इंडिया में अफेक्शन और प्यार को पब्लिकली क्यों नहीं दिखाया जाता?
इसपर ऐश्वर्या ने जवाब दिया था- ये ऐसी चीज है जो आमतौर पर दिखाई नहीं देती. लोग Kiss करते हैं, मगर ये प्राइवेट एक्सप्रेशन है. आप लोगों को गलियों में Kiss करते नहीं देखेंगे. कला जिंदगी को दर्शाती है, और हमारे हिंदी सिनेमा में भी उसी तरह दिखाया जाता है.
इसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पूछा गया था कि क्या शादी से पहले इंटीमेट होने को इंडिया में टैबू माना जाता है? इस सवाल पर ऐश्वर्या ने भारत के कल्चर को समझाते हुए ग्रेसफुली कहा था- सच कहूं तो ये अच्छी चीज नहीं है.
ऐश्वर्या के इस जवाब ने हर किसी की बोलती बंद कर दी थी. एक्ट्रेस के इस जवाब की खूब वाहवाही हुई थी.
ऐश्वया ने इस दौरान परिवार संग रहने की महत्तवता पर भी बात की थी. ऐश्वर्या से कहा गया था कि अमेरिका में लोग 30 साल के होने तक घर छोड़ देते हैं. वो परिवार संग नहीं रहते.
इसपर ऐश्वर्या ने देश की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा था- भारत में परिवार काफी मायने रखता है. परिवार संग रहना, एक दूसरे से कनेक्टेड रहना बहुत स्पेशल चीज है.