ऐश्वर्या राय ने फोन में लगाया अमिताभ-आराध्या का वॉलपेपर, जानें तस्वीर का सच

29 NOV

Credit: Insta/Yogen shah

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन के फोन का वॉलपेपर क्या है, इस बात को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है.

ऐश्वर्या के फोन में किसकी फोटो?

कुछ लोगों का मानना है एक्ट्रेस ने फोन पर आराध्या संग ससुर अमिताभ बच्चन की फोटो लगा रखी है. वहीं कई को लगता है आराध्या संग फोटो में एक्ट्रेस खुद हैं.

दरअसल, बुधवार को एक्ट्रेस ने दुबई में ग्लोबल वुमन फॉरम अटेंड किया था. अगले दिन जब वो मुंबई लौटीं तो पैप्स ने उन्हें कैप्चर किया.

यहां एक फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या के फोन पर फोकस किया. तो आराध्या की हल्की सी झलक दिखी. लेकिन उनके साथ फोटो में दूसरा कौन है वो साफ नजर नहीं आया.

तबसे फैंस के अटकलें लगाने का काम जारी है. उनके फोन का वॉलपेपर नेशनल टॉपिक बन गया है. सभी अपना अनुमान लगाने में बिजी हैं.

ज्यादातर लोगों का कहना है स्टारकिड के साथ अमिताभ हैं, कुछ का कहना है आराध्या अपने नाना कृष्णाराज संग हैं. कई ने एक्ट्रेस का भी नाम लिया.

लेकिन सच ये है कि ऐश्वर्या के फोन के वॉलपेपर में उनके ससुर अमिताभ की फोटो नहीं लगी है. ना ही उनके पिता की फोटो है.

एक्ट्रेस ने बेटी संग अपनी फोटो को वॉलपेपर लगाया है. ऐश्वर्या का अपनी बेटी आराध्या के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है.

आराध्या ज्यादातर आउटिंग पर मां संग ही रहती हैं. महीनों बाद आया ये पहला मौका था जब एक्ट्रेस अपनी लाडली के बिना दिखीं.