कैमरों की फ्लैशलाइट से परेशान हुईं आराध्या, ऐश्वर्या ने लाडली को किया प्रोटेक्ट, मां-बेटी पर फिदा फैंस

21 DEC 2024

Credit: Instgaram

लाडली बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल में हुए एनुअल डे फंक्शन में ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन संग पहुंची थीं. 

बेटी को ऐश्वर्या ने किया प्रोटेक्ट

अनबन की खबरों के बीच बेटी के स्कूल फंक्शन में अभिषेक-ऐश्वर्या को एक साथ देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे. 

अब ऐश्वर्या का अपनी प्रिंसेस आराध्या संग एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूल फंक्शन खत्म होने के बाद ऐश्वर्या-अभिषेक घर लौटने के लिए बेटी संग कार में बैठते हैं. 

लेकिन पैपराजी ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक की कार के सामने खड़े होकर उनके फोटोज क्लिक करने लगते हैं. कैमरों की फ्लैश लाइट आंखों पर पड़ने से आराध्या परेशान होती दिखीं.

बेटी को अनकंफर्टेबल होता देखा ऐश्वर्या अपनी लाडली को प्रोटेक्ट करती नजर आईं. ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या की आंखों पर हाथ रख लिया, ताकि कैमरों की फ्लैश उनकी आंखों पर न पड़े. 

बेटी आराध्या को प्रोटेक्ट करते हुए ऐश्वर्या का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

कोई मां-बेटी के बॉन्ड पर प्यार लुटा रहा है तो कोई ऐश्वर्या को ओवरप्रोटेक्टिव मदर बता रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि आराध्या खुद अपनी आंखें कवर सकती है. वो अब बड़ी हो गई है. 

 ट्रोलिंग के बीच कुछ यूजर्स ऐश्वर्या के सपोर्ट में कह रहे हैं कि मां तो मां होती है. बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए मां उन्हें हमेशा प्रोटेक्ट करती है. वायरल वीडियो पर आपका क्या कहना है?