28 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय अपने वक्त की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी के बाद उन्होंने कई फैंस के दिल तोड़े थे. अब एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
एक वक्त था जब ऐश्वर्या की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर रही थीं. 1999 में अक्षय खन्ना संग उनकी फिल्म 'आ अब लौट चले' के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था.
उन दिनों ऐश्वर्या ने कहा था कि अक्षय और उन्होंने फिल्म के लिए काफी कुछ दांव पर लगाया था. उनके बयान के पीछे का कारण पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि मीडिया उन्हें कोल्ड फिश और नॉन-एक्ट्रेस कहता है.
ऐश्वर्या ने कहा था, 'मीडिया के हिसाब से मैं फिट नहीं हूं. उनके हिसाब से मैं कोल्ड फिश हूं, नॉन एक्ट्रेस हूं और मेरी फिल्में अच्छी नहीं चल रहीं. (मैं बिना झंझट के) दिख रही हूं, क्योंकि मैं ऐसा महसूस कर रही हूं. शुक्रिया.'
'मुझे रोज दो ऑफर मिलते हैं. मैं अपना वक्त नीलाम कर रही हूं तो कूदने से पहले मुझे सोचना होगा.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि अपने खिलाफ बातों के बावजूद वो लोगों को गलत साबित करके दिखाएंगी.
लोगों का शुरू से मानना रहा है कि ऐश्वर्या फेयरीटेल जिंदगी जी रही हैं. इस बारे में भी ऐश्वर्या ने बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे 'हम दिल दे चुके' सनम का एक इमोशनल सीन शूट करने पर डायरेक्टर भंसाली ने भी ऐसा ही सोचा था.
ऐश्वर्या ने कहा था कि भंसाली को लगा था उन्होंने असल जिंदगी में दर्द और दिल टूटना एक्सपीरिएंस नहीं किया होगा, ऐसे में वो सीन करने में मल्टीपल टेक लेंगी. लेकिन ऐश्वर्या ने वो सीन एक टेक में कर दिया था.
उन्होंने कहा था, 'वो इस बात से हैरान थे कि बिना हल्ले के ये सीन हो गया. मुझे लगता है कि लोगों ने मेरी जिंदगी को इस कदर फेयरीटेल समझ लिया है कि वो भूल गए हैं कि मैं भी इंसान हूं.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऐश्वर्या राय को पिछली बार फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' पार्ट 1 और 2 में देखा गया था. डायरेक्टर मणिरत्नम की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.