'मुझे मार डालते...', ऐश्वर्या को था किसका डर? शॉर्ट स्कर्ट पहनने पर जताया एतराज

10 NOV 2024

Credit: Instagram

कुछ कुछ होता है हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में शुमार होती है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी और काजोल लीड रोल्स में थीं. 

क्यों ऐश्वर्या ने किया मना

करण जौहर कई बार बता चुके हैं कि टीना के रोल के लिए उन्हें 8 एक्ट्रेसेज ने मना किया था. एक पल तो लगा था कि उन्हें खुद शायद शॉर्ट स्कर्ट पहनकर टीना बनना होगा. 

करण ने बताया था कि इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय भी शामिल थीं. वो एकलौती एक्ट्रेस थीं जिन्होंने नैरेशन सुनने के बाद उन्हें कॉल किया था. 

ऐश्वर्या ने फिल्म फेयर से बातचीत में इस कैरेक्टर को ठुकराने के बारे में बात की थी और कहा था कि जहां तक ​​कुछ कुछ होता है की बात है... 

करण जौहर ने मुझसे कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन उन्हें जो डेट्स चाहिए थी, वो मैं RK बैनर की फिल्म आ अब लौट चलें को दे चुकी थी. 

इसके अलावा, कुछ कुछ होता है काजोल की फिल्म थी. इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन मैं ये भी कहना चाहूंगी कि रानी मुखर्जी ने शानदार काम किया है.

ऐश्वर्या ने आगे कहा- अगर मैंने कुछ कुछ होता है किया होता, तो लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते कि, 'देखो ऐश्वर्या राय फिर से वही करने लगी है...

जो वो मॉडलिंग के दिनों में करती थी- अपने बाल सीधे रखना, मिनी पहनना और कैमरे के सामने ग्लैमरस तरीके से पाउट करना. 

एंड में हीरो पहले से ज्यादा रियल इंसान बन जाता है. मुझे पता है कि अगर मैंने कुछ कुछ होता है की होती, तो मुझे मार दिया जाता.